
द न्यूज इनसाइडर के अंडर कवर रिपोर्टर का स्टिंग: पीवी बस औपचारिकता भर क्या खाद्य आपूर्ति विभाग धान की फर्जी खरीद करने वाले मिलर्स को बचाने की कोशिश कर रहा है अभी तक यह जांच ही नहीं हो रही कि क्यों मिलर्स को मिलिंग कमेटी के तय कोटे से ज्यादा धान दिया गया द न्यूज इनसाइडर ब्यूरो , चंडीगढ़ जिस फिजिकल वैरिफिकेशन के दम पर सरकार धान खरीद घोटाले को पकड़ने की कोशिश कर रही है, इसके लिए बनी टीम भी भ्रष्टाचार में लिप्त है। द न्यूज इनसाइडर के अंडर कवर रिपोर्टर ने एक मिल में टीम की कार्यप्रणाली का जायजा लिया तो पाया कि टीम का ध्यान स्टॉक जांचने में कम और इस ओर ज्यादा कि रुपए कैसे मिलेंगे। टीम का व्यवहार बहुत ही खराब है। टीम के अधिकारी जब तक खुश्क लहजे में बात करते हैं, तब तक उनके पैसे न मिल जाए। इस दौरान वह ऐसा दिखाने की कोशिश करते हैं कि गड़बड़ी पकड़ कर ही रहेंगे। इसी बीच उनका एक दलाल जो कि उनके बीच का ही सदस्य होता है, वह कभी सेवा पानी तो कभी सीधे ही डील करने की कोशिश करता है। जिस मिलर्स के यहां पीवी हो रही होती है उसके चेहरे पर हवाईयां उड़ी रहती है। जैसे ही सौदा पट जाता है, अचा...