खेल एवं युवा मामलों के मंत्री संदीप सिंह सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
बुलाई धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं की बैठक सभी ने वार्तालाप किया मौके पर सभी प्रशासनिक अधिकारी थे मौजूद,
नहीं रखा जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान
क्या लोकडाउन के नियम आमजन के लिए है मंत्रियों के लिए नहीं। तहसीलदार,एसडीएम पिहोवा समेत कई आला अधिकारी थे मौके पर मौजूद। मंत्री की जी हजूरी में लगा प्रशासन। लोकडाउन के दूसरे चरण में धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की बैठक की गई, नहीं रखा गया सोशल डिस्टेंस का ख्याल। बैठक में तकरीबन 200 लोग पहुंचे। कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लगाए गए लोकडाउन मैंने नियमों की धज्जियां उड़ाते हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री संदीप सिंह।
लोकडाउन केवल जनता के लिए है परंतु अधिकारियों व मंत्रियों के लिए नहीं है। इसका जीता जागता प्रमाण आज पिहोवा के बीडीओ कार्यालय में देखने को मिला। कार्यालय में खेल मंत्री संदीप सिंह ने मीटिंग आयोजित की थी, जिसमें सभी अधिकारी व मंत्री के साथी मौजूद थे। बुलाई गई मीटिंग में ना केवल मंत्री बल्कि उनके सैकड़ों समर्थक भी मौजूद थे। बैठक में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते सभी ने वार्तालाप किया। इस बैठक की खबर लगते ही मीडिया कर्मी भी वहां पहुंच गए।
मीडियाकर्मियों ने देखा कि लोक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। तो उन्होंने अपने कैमरे चालू कर दिए। कैमरे चलते देख मंत्री के सुरक्षा कर्मचारी ने पत्रकारों को वीडियो बनाने से रोकने का प्रयास किया। अनेकों बार उक्त कर्मचारी ने वीडियो बंद करवाई, परंतु वहां मौजूद मंत्री सहित अन्य अधिकारियों व मंत्री समर्थकों ने बैठक से बाहर जाना उचित न समझा। जब पत्रकार वहां से चले गए तो अधिकारियों ने मंत्री की जी हजूरी करते हुए वहां से जाने में ही भलाई समझी। जब इस बारे मीटिंग खत्म होने के बाद बात करनी चाही तो मंत्री संदीप सिंह कोई बात किए बिना गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।
टिप्पणियाँ