
जांच अधिकारी की मंशा पर सवाल: आढ़तियों ने लिखित में दिया, फिर भी मांग रहे सुबूत द न्यूज इनसाइडर करनाल क्या मार्केट बोर्ड के जोनल अधिकारी सुशील मलिक खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर को बचा रहे हैं? अभी तक की जांच प्रक्रिया जिस तरह से चल रही है, वह जांच अधिकारी की मंशा पर सवाल खड़ा करता नजर आ रही है। परेशान आढ़ती मंगलवार को खुल कर सामने आ गए। उन्होंने जोनल अधिकारी के कार्यालय में लिखित में दिया। इसके बाद भी जोनल अधिकारी उनसे गड़बड़ी के सुबूत मांग रहे हैं। यानी की आढ़तियों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपने व्यक्तिगत बयान दर्ज कराए। क्योंकि जोनल अधिकारी को पता है कि व्यक्तिगत तौर पर आढ़ती बयान दर्ज कराने से पीछे हट सकते हैं। इस तरह से आरोपी इंस्पेक्टर के बचने का रास्ता साफ हो जाएगा। जोनल अधिकारी के पास अब जब आढ़तियों ने एसोसिएशन के पत्र पर लिख कर इंस्पेक्टर की शिकायत कर दी है। इसके बाद भी जोनल अधिकारी बोल रहे हैं कि सात दिन के बाद ही जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपेंगे। इतना समय क्यों? यह अपने आप में बड़ा सवाल है। वह भी तब जब आढ़ती बार बार य...