नेवी जवान तीन माह पहले बंधा था शादी की डोर में अब सड़क हादसे ने लील लिया परिवार का सुख


 महेंद्रगढ़/नारनौल –

क्षाबंधन की खुशियां अभी घर के आंगन से गई भी नहीं थीं कि गांव धनौंदा का एक घर मातम में डूब गया। महज 26 साल के भारतीय नौसेना के जवान रवि कुमार का सफर एक दर्दनाक सड़क हादसे में थम गया। चार दिन पहले ही छुट्टी पर आए रवि ने सोचा भी न था कि अपने दोस्त को छोड़ने कनीना जाना उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा।

रात करीब 11 बजे, दोस्त को कनीना बस स्टैंड पर छोड़ने के बाद रवि अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। दादरी टी-प्वाइंट पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रवि ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग निकला।


तीन महीने पहले ही रवि की शादी हुई थी। परिवार अब भी शादी के लम्हों की खुशियों में डूबा था, पर अब वही दीवारें सन्नाटे से गूंज रही हैं। मां अपने जवान बेटे के लिए करुण क्रंदन कर रही है, तो नवविवाहिता पत्नी का संसार कुछ ही पलों में उजड़ गया। पिता की आंखों में गर्व और गम दोनों की परछाईं है—गर्व इस बात का कि बेटा देश की सेवा कर रहा था, और गम इस बात का कि उसका सफर इतना छोटा क्यों रहा।


रवि तीन साल पहले भारतीय नौसेना में भर्ती हुए थे और अपने गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा बने थे। उनकी छुट्टी पर घर आने की खबर से रिश्तेदार और दोस्त उन्हें मिलने पहुंचे थे, लेकिन अब वही लोग उनके तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई देंगे।

गांव में हर कोई इस हादसे से स्तब्ध है। लोग कह रहे हैं, “देश की सीमा पर खड़ा रहने वाला जवान, अपने ही गांव की सड़क पर जिंदगी हार गया।”

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

छत्तीसगढ़ के श्रममंत्री के घर में बालको की यह कैसी रणनीति

वेदांता के एथेना थर्मल सिंधीतराई से ग्राउंड रिपोर्ट

वेदांता के खिलाफ हुए ओडिसा के आदिवासी