ओडिशा में वेदांता का खनन प्रोजेक्ट अटका,
ओडिशा में वेदांता का खनन प्रोजेक्ट अटका, आदिवासियों ने लगाए फर्जी ग्राम सभा के आरोप भुवनेश्वर, अ रबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल की लंदन स्थित कंपनी वेदांता लिमिटेड को ओडिशा में अपने पहले बॉक्साइट खदान प्रोजेक्ट पर बड़ा झटका लगा है। आरोप है कि कंपनी ने जंगलों पर निर्भर आदिवासी समुदायों की सहमति फर्जी ग्राम सभा रिकॉर्ड के जरिए हासिल की। 30 जुलाई 2025 को ओडिशा हाईकोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने फिलहाल इस प्रोजेक्ट के लिए जंगलों की कटाई की मंजूरी पर रोक लगा दी है। मामला क्या है? वेदांता ने कालाहांडी और रायगड़ा जिलों में फैले 9 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) क्षमता वाले सिजिमाली बॉक्साइट खदान प्रोजेक्ट के लिए 708 हेक्टेयर से अधिक जंगल भूमि की मांग की थी। लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि दिसंबर 2023 में जिन ग्राम सभाओं से सहमति ली गई, वे वास्तव में हुई ही नहीं। आदिवासियों के आरोप मृत व्यक्तियों और बाहर पढ़ रहे युवाओं के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर व अंगूठे के निशान लगाए गए। बाहर से लोगों को लाकर उनकी तस्वीरें ग्राम सभा की बताकर पेश की गईं। 10 प्रभावित गांवों की ताजा ग्राम...