झारखंड में वेदांता के खिलाफ बीजेपी का आंदोलन

बोकारा इएसएल विवाद: बीजेपी ने खोला वेदांता के खिलाफ मोर्चा, रोड जाम कर जताया विरोध बोकारो झारखंड पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा और अब बीजेपी ने बोकारो स्थित इएसएल वेदांता प्लांट प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वीरवार की सुबह ही बीजेपी नेता पूर्व जिला अध्यक्ष बोकारो अंबिका खवास के नेतृत्व में यहां मजदूरों व ग्रामीणों ने रोक जाम कर विरोध जताया। धरना स्थल पर झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि वेदांता मैनेजमेंट मनमानी कर रहा है। इस वजह से बीजेपी को सड़क पर उतरना पड़ा है। पहले ही उन्होंने कंपनी को एक ज्ञापन देकर मांग की थी,लेकिन इस मांग की ओर ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में वीरवार को उन्होंने रोड जाम कर दिया है। इधर रोज जाम होता देख कर ट्रकों की लंबी कतार लग गई। अंबिका खवास ने बताया कि कंपनी के ट्रक से जो माल कंपनी में लेकर आता है, वह तुरंत ही बंद होना चाहिए। कच्चे माल के लिए माल गाड़ी का इस्तेमाल किया जान चाहिए। इससे मजदूरों को काम मिलेगा। इसके साथ ही यह भी मांग की कि कंपनी में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया ज...