संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गांव कोहली वाला व मांडेवाला की पंचायती जमीन में अवैध माइनिंग चीफ सेक्टरी को जांच के आदेश

 गांव कोहली वाला व मांडेवाला की पंचायती जमीन में अवैध माइनिंग चीफ सेक्टरी को जांच के आदेश  यमुनानगर  गांव कोहली वाला और मांडेवाला की पंचायती जमीन में अवैध खनन पर एनजीटी ने संज्ञान लेते हुए ,चीफ सेक्रेटरी को जांच के आदेश दिए हैं। कोहली वाला गांव के बलविंद्र की शिकायत पर एनजीटी ने यह आदेश दिए हैं।  बलविंद्र ने एनजीटी को दी अपनी शिकायत में बताया कि पंचायत की कुल 156 एकड़ जमीन पर 2016 से अवैध माइनिंग की जा रही है। इस जमीन पर खैर के पेड़ थे।  वन विभाग के नियमों के मुताबिक यह संरक्षित श्रेणी में आते हैं। लेकिन माइनिंग के लिए इन पेड़ों को भी काट दिया गया है।  शिकायत में बताया गया कि यहां लगातार अवैध खनन चला, शिकायत के बाद भी स्थानीय प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। क्योंकि इसमें स्थानीय नेता व मंत्री कंवर पाल के रिश्तेदार का भी स्क्रिनिट प्लांट था। इस वजह से खनन विभाग, स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने खनन रोकने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।  जब स्थानीय प्रशासन ने इस अोर ध्यान नहीं दिया तो शिकायतकर्ता ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में अपील की।  ट्रिब्यूनल ने...