खाद्य आपूर्ति विभाग के इंसपेक्टर नवीन ने लगाएं डीएफएससी निशांत राठी-एएफएसओ जसबीर पर गंभीर आरोप
आरोपी के खिलाफ कार्यवाही न होने पर डीएसपी से मिले पीडि़त इंसपेक्टर नवीन
द न्यूज इनसाइडर
करनाल। जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता नियंत्रक मामले विभाग के इंसपेक्टर नवीन ने एएफएसओ जसबीर सिंह व डीएफएससी निशांत राठी पर कई गंभीर आरोप लगाएं है। जो बताते है कि विभाग के अंदर गड़बड़ झाला चल रहा है। आरोप है कि इसी गड़बड़झाला की वजह से आपस में तनातनी बनी हुई थी, जो अब बाहर निकलकर सामने आई हैं।
शिकायतकर्ता इंसपेक्टर नवीन ने कहा कि अगर ऐसा न होता तो आरोपित इंसपेक्टरों द्वारा राइस मिलों को धान देने के बाद राइस मिल डिफाल्टर हो गए, बावजूद उसके आरोपित इंसपेक्टरों को सरकार की हिदायतों की अवहेलना करते हुए द्वारा फिर मंडियों लगाकर खरीद करवाई गई। आरोप है कि जसबीर पर रिकवरी होने के बाद भी प्रमोशन कर दी गई, ये सब डीएफएससी निशांत राठी की मिलीभगत के चलते ही हुआ। एएफएसओ जसबीर डीएफएससी निशांत राठी का चेहता बना हुआ हैं।
इंसपेक्टर नवीन कुमार ने डीएफएससी की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि एएफएसओ जसबीर द्वारा उसे पिछले करीब 2 माह से अधिक समय से परेशान किया जा रहा है, मौखिक रूप से डीएफएससी को अवगत कराया गया। अब तक कुछ नहीं हुआ। इसी मामले की शिकायत करने के लिए ही कार्यालय गया था। डीएफएससी को अवगत करवा रहा था, इतने में एएफएसओ जसबीर भी आ गया ओर उसके साथ गाली गलौच करते हुए, अपने बाहरी साथियों को बुलाकर उन पर हमला करवा दिया।
आरोप है कि जसबीर के साथ उसे घसीटकर कार्यालय से बाहर ले गए ओर उसके साथ मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी। अगर इंसपेक्टर राजेंद्र कुमार व कपिल जाखड़ बीच बचाव करके उसे नहीं बचाते तो मेरे साथ क्या होता, कुछ कहा नहीं जा सकता। मामले की शिकायत एसपी को गई है। शिकायत पर कार्यवाही को लेकर डीएसपी विजय देशवाल से मिलकर आरोपियों पर कार्यवाही मांग की हैं।
टिप्पणियाँ