तो क्या मंडी अधिकारी इतने बेचारे हैं कि उन्हें पता ही नहीं चला आढ़ती ने निजी खरीद सेंटर बना लिया ?
द न्यूज इनसाइडर करनाल करनाल के दादुपुर गांव में जुंडला अनाज मंडी के एक आढ़ती द्वारा मंडी अधिकारियों की मिली भगत से फर्जी खरीद केंद्र स्थापित करने के मामले में जिम्मेदार अब खुद को बचाने की कोशिश में जुट गये हैं। उन्होंने तर्क देन शुरू कर दिया कि पता ही नहीं कैसे आढ़ती ने यह सेंटर बना लिया। जबकि सवाल यह उठ रहा है कि खरीद सेंटर में कैसे सरकारी खरीद हो रही थी। जब खरीद हो रही थी तो जिम्मेदार अधिकारियों को इसका पता क्यों नहीं चला। हालांकि खण्ड विकास अधिकारी निसिंग की रिपोर्ट के आधार पर थाना सदर पुलिस ने आरोपी आढ़ती देवी लाल के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है जबकि मार्किट कमेटी द्वारा उसका लाइसेंस एक सप्ताह के लिए रद्द कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी द्वारा गांव दादुपर में बिना अनुमति के फर्जी खरीद केंद्र बनाकर बड़ी मात्रा में किसानों की गेहूं खरीद की गई थी । इस दौरान न तो वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था और न ही मापतोल के नियमों का। इसको लेकर गांव की पंचायत ने आढ़ती के खिलाफ खरीद केंद्र में मापतोल में गड़बड़ी और आपदा प्रबंधन एक्ट की अवहेलना की उपायु...