धान घोटाला 4: देख तेरे राज में किसान की क्या हालात हो गयी सरकार

धान घोटाला 4: देख तेरे राज में किसान की क्या हालात हो गयी सरकार केंद्र के जिस पैसे से खरीदा जाना था पीआर धान, अधिकारियों, आढ़तियों व मिलर्स ने उससे खरीद लिया बारिक तीन दिन से पीआर धान की खरीद बंद, मंडियों में अनाज बिकने के इंतजार में किसान अभी तक करीब 15 राइस मिलरों का कोटा तक नहीं हुआ पूरा द न्यूजइंसाइडर ब्यूरो, चंडीगढ़ इस बार करनाल अनाज मंडियो में बड़ा धान घोटाला हो गया है। इसमें खाद्य आपूर्ति अधिकारियों, मिलर्स, आढ़तियों व मंडी कमेटी के कुछ अधिकारियों की सीधी संलिप्ता नजर आ रही है। केंद्र से जो फंड किसानों की पीआर धान खरीदने के लिए आया था, अधिकारियों ने मिलर्स के साथ मिल कर फर्जी खरीद दिखा कर रकम मिलर्स को दे दी। कागजों में तो अब सरकार ने धान का पूरा कोटा खरीद लिया। जबकि हकीकत यह है कि बिना खरीद किए ही केंद्र से आए इस फंड की बंदरबांट कर ली गयी। अब जो सही किसान है, वह अपनी धान की फसल को लेकर मंडियों में तीन दिन से पड़े है। लेकिन खरीद एजेंसियां कोटा पूरा होने की बात कहते हुए खरीद से इंकार कर रही है। अब किसानों के सामने संकट यह है कि वह पीआर धान बेचे ...