अब सिविल अस्पताल में लगेंगी नई अस्ट्रासाउंड मशीन, साथ हो सकेंगी ईको


करनाल


जिला नागरिक अस्पताल में अब ईको भी हो सकेंगी, चूंकि अस्पताल के सिटी स्कैन सैंटर में नई आधुिनक तकनीक से युक्त नई अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई जाएगी, मशीन की खास बात होगी कि हार्ट के मरीजों की ईको भी साथ होगी। सिविल अस्पताल प्रशासन ने दावा किया है कि मशीन अगले सप्ताह सिटी स्कैन सैंटर में लग जाएगी, नई मशीन अस्पताल में आ चुकी हैं, ईको सप्ताह में दो दिन की जाएगी। अल्ट्रासाउंड मशीन में नए फीचर है, जिससे सिटी स्कैन की ईमेज को एक साथ एक ही जगह पर निरीक्षण किया जा सकेंगे, जिससे मरीज को क्वालिटी युक्त रिर्पोट मिल सकेंगी।इसके अलावा अल्ट्रासाउंड मशीन से हर दिन अल्ट्रासाउंड हो सकेंगे। मरीजों को अल्ट्रासाउंउ करवाने के लिए बाहरी प्राइवेट अल्ट्रासाउंड केंद्रों में नहीं जाना पडे़गा। जो उनके लिए फायदेमंद होगा।

मशीनों की संख्या बढ़कर हो जाएगी 2
सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीनों की संख्या बढ़कर 2 हो जाएगी, जिससे अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए आने वाले मरीजों के अल्ट्रासाउंड हो सकेंगे। जबकि पहले काफी संख्या में मरीजों के अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नई मशीन चालू होने से अल्ट्रासाउंड की संख्या बढ़कर 100 पार हो जाएगी। जो मरीजों खासकर ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए राहत की बात होगी।

पहली बार शुरू होगी ईको
सिविल अस्पताल के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि यहां पर हार्ट के मरीजों की मर्ज पकड़ने के लिए ईको भी होगी। ईको की शुरूआत हार्ट के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। मरीजों को बाहरी प्राइवेट अस्पतालों में जाकर ईको पर 15 सौ से लेकर 18 सौ रुपए नहीं खर्च करने पड़ेंगे। अस्पताल प्रशासन अनुसार ईको सप्ताह में 2 दिन डॉ सैनी करेंगे।

दो मशीनों की भेजी गई थी डिमांड
अस्पताल प्रशासन की ओर से सरकार के पास 2 नई अल्ट्रासाउंड मशीनों की डिमांड भेजी गई थी, इन मशीनों में से एक मशीन अस्पताल के पास काफी समय पहले ही आ चुकी थी। अब दूसरी मशीन भी अस्पताल प्रशासन के पास पहुंच चुकी हैं। काबिलेगौर है कि अस्पताल के पास पहले दो मशीने थी, इनमें से एक मशीन मैडीकल कॉलेज की थी, जो वे ले गए। जो एक मशीन रह गई थी, वो करीब 10 से 12 साल पुरानी थी, जिसकी रिर्पोट पर सिविल अस्पताल के डॉक्टरों को भी संशय रहता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।



जिला नागरिक अस्पताल के पीएमओ डाॅ अश्विनी आहुजा ने बताया कि अस्पताल के पास एक ओर नई अल्ट्रासाउंड मशीन आ चुकी है, मशीन की खास विशेषता होगी कि मशीन से हार्ट के मरीजों की ईको भी साथ हो सकेंगी। नई मशीन अगले सप्ताह सिटी स्कैन सैंटर में लग जाएगी। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

छत्तीसगढ़ के श्रममंत्री के घर में बालको की यह कैसी रणनीति

वेदांता के एथेना थर्मल सिंधीतराई से ग्राउंड रिपोर्ट

वेदांता के खिलाफ हुए ओडिसा के आदिवासी