
जमकानी प्रदर्शन:वेदांता मैनेजमेंट कीचड़ फैला ग्रामीणों को हटने पर मजबूर करने की कोशिश में जुटा कोर्ट का ऑर्डर हाथ में अाते ही जमकनी माइंस में वेदांता का स्थानीय मैनेजमेंट अब मनमानी पर उतर आया है। यहां लगातार बरसात हो रही है। क्योंकि कोयले की खदान यहां है। इस वजह से सड़क पर भारी मात्रा में कोयले की डस्ट फैली रहती है। बरसात के पानी से डस्टकीचड़ में तब्दील हो रही है। वेदांता के ट्रक अब इस कीचड़ से गाड़ी को तेज गति से निकालते हैं। जिससे कीचड़ फैल कर प्रदर्शनकारियों के नजदीक पहुंच जाए। इस तरह से ग्रामीणों को हटाने की कोशिश हो रही है। कोर्ट ने आदेश दिया कि प्रदर्शनकारी वेदांता कंपनी के ट्रक और काम करने वालों को रोकेंगे नहीं। प्रदर्शनकारी इस आदेश की पालना कर रहे हैं। वह माइनस से करीब 600 मीटर की दूरी पर बैठे हैं। ट्रकों की आवाजाही हो रही है। लेकिन इस ऑर्डर की आड़ में कंपनी का स्थानीय मैनेजमेंट अब तानाशाह बनने की कोशिश कर रहा है। प्रदर्शनकारियों को परेशान करने की कवायद की जा रही है। ट्रकों के पहियों के साथ कीचड़ उछल कर कभी प्रदर्शनकारियों के मुंह तो कभी उनके...