संदेश

अप्रैल, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वेदांता विरोधी आंदोलन

चित्र
कार्तिक नायक के जेल से बाहर आने पर वेदांता विरोधी आंदोलन को कितनी ताकत मिलेगी  कालाहांडी से मनोज ठाकुर की रिपोर्ट   ओडिशा में खनन विरोधी संगठन मां माटी माली सुरक्षा मंच (रायगडा-कालाहांडी) के प्रमुख दलित कार्यकर्ताओं में से एक कार्तिक नाइक छह माह बाद जेल से बाहर आ गए। उनके बाहर आने पर आदिवासिसयों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। वह क्षेत्र में वेदांता व अन्य कंपनियों के खनन का विरोध लंबे समय से कर रहे हैं। क्षेत्र में उनकी काफी प्रतिष्ठा है। दक्षिण ओडिशा के रायगडा और कालाहांडी जिलों में सिजिमाली/तिजमाली पहाड़ियों में वेदांता लिमिटेड बॉक्साइट खदान में माइनिंग करना चाहता है। यह संगठन वेदांता का विरोध कर रहा है।  कार्तिक जेल से उस वक्त बाहर आया,जब वेदांता क्षेत्र में माइनिंग के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। हालांकि कंपनी की दो ग्राम सभा विफल हो चुकी है।  क्षेत्र के आदिवासी कार्यकर्ता प्रफूल सुनानी ने आरोप लगाया कि वेदांता मैनेजमेंट  बाहर से कुछ लोगों को लाकर अपने समर्थन में प्रदर्शन भी करा रहे हैं। इसमें मांग की जा रही है कि क्षेत्र में खनन होना चाहिए। इससे रोजग...